सीमांध्र के कांग्रेसी नेता हैदाराबाद में करेंगे भूख हड़ताल

सीमांध्र के कांग्रेसी नेता हैदाराबाद में करेंगे भूख हड़ताल

हैदाराबाद : आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में सीमांध्र के कांग्रेसी नेताओं ने 3 सितंबर से हैदराबाद में विधानसभा परिसर में अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल करने की योजना बनाई है।

प्राथमिक शिक्षा मंत्री एस. शैलजानाथ ने घोषणा की कि सीमांध्र (रायलसीमा और आंध्र) के विधानसभा और परिषद सदस्य राज्य को एकजुट रखने की मांग पर जोर डालने के लिए भूखहड़ताल में हिस्सा लेंगे। सीमांध्र के 13 जिलों में शुक्रवार को 31वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध स्थल अगले सप्ताह हैदराबाद बन सकता है जहां विधायक भूखहड़ताल करेंगे वहीं सरकारी कर्मचारी 7 सितंबर को आम सभा करने की योजना बना रहे हैं।

बंटवारे का विरोध कर रहे सीमांध्र के मंत्रियों के नेता शैलजानाथ ने तेलुगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से तेलंगाना के गठन के लिए केंद्र को दिया गया समर्थन पत्र वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने 30 जुलाई को तेलंगाना के गठन पर सहमति दी थी। इस फैसले में यह भी कहा गया था कि सीमांध्र की राजधानी तैयार होने तक हैदाराबाद दोनों प्रदेशों की संयुक्त राजधानी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 22:43

comments powered by Disqus