Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 16:09
बोधगया : बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में हुए 10 विस्फोटों की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने सीसीटीवी फूटेज में एक महिला सहित छह संदिग्धों को देखा है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस फुटेज की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने एक महिला सहित छह संदिग्धों का पता लगाया है। विस्फोट के कुछ घंटे पहले मंदिर के द्वार और दीवार के नजदीक इनकी गतिविधि सीटीवी फूटेज में कैद हुई है।
अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी फूटेज में तीन लोगों को मंदिर में किसी अनिर्दिष्ट स्थान से प्रवेश करते और दो अन्य को उस कार के नजदीक देखा गया है, जिसमें सवार होकर वे आए थे। इनमें से सबसे लम्बे व्यक्ति ने कंधे पर बैग टांग रखा था। लेकिन मंदिर में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, जिसके कारण अधिकारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि बोधि वृक्ष के नजदीक सुबह तड़के लगभग 4.10 बजे कुछ गतिविधियों को साफ साफ देखे जाने के बावजूद खराब फुटेज की वजह से मामला पेंचीदा हो गया है, हम चेहरे को नहीं पहचान पा रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो और बिहार पुलिस, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति कार्यालय में सीसीटीवी फूटेज को धीमी गति से चलाकर उसके विश्लेषण में व्यस्त है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महाबोधि मंदिर प्रबंध समिति में छह महीने से काम कर रहे छह लोगों के विस्फोट के बाद फरार होने पर उनके खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि समिति की सूचना के आधार पर एक लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
जांच एजेंसी के अधिकारियों को सीसीटीवी फूटेज में कुछ संदिग्धों के पकड़े जाने का दृढ़ विश्वास है। उन्होंने कहा कि तीन संदिग्ध आटोरिक्शा से रविवार तड़के मंदिर के नजदीक आए और तीन अन्य इसी जगह इंडिका कार से आए। इनमें से एक महिला को भी सीसीटीवी फूटेज में देखा गया है। मगध क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक एन.एच. खान ने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन एनआईए की जांच पूरी होने से पहले कुछ नहीं बताया जा सकता। एनआईए ने इस श्रंखलाबद्ध विस्फोट के सिलसिले में विनोद मिस्त्री नामक व्यक्ति से पूछताछ की है। मिस्त्री को गया जिले के बाराचट्टी पुलिस थाने के अंतर्गत स्थित एक गांव से रविवार शाम हिरासत में लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका पहचान पत्र मंदिर में मिलने के बाद से पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है, लेकिन अभी कुछ भी सामने नहीं निकल कर आया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 16:09