सुदीप्तो गुप्ता की मौत के विरोध में कोलकाता बंद आज

सुदीप्तो गुप्ता की मौत के विरोध में कोलकाता बंद आज

सुदीप्तो गुप्ता की मौत के विरोध में कोलकाता बंद आजज़ी न्यूज़ ब्यूरो
कोलकाता : कोलकाता में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे एसएफआई के छात्रों और पुलिस की झड़प में एक छात्र सुदीप्तो गुप्ता की मौत के बाद तनाव फैला हुआ है। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। घटना के विरोध में आज कोलकाता बंद का आह्‍वान किया गया है।

छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लाठीचार्ज में छात्र सुदीप्तो गुप्ता की मौत हुई है। इस घटना के विरोध में एसएफआई ने आज कोलकाता बंद का आह्‍वान किया है। मालूम हो कि मंगलवार को एसएफआई के छात्र, छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा है कि छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने सख्ती की। आरोप है कि पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया।

दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले को महज एक हादसा करार दिया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस 331 एसएफआई कार्यकर्ताओं को बस में भरकर ले जा रही थी। इसी दौरान बस से गिरकर सुदीप्तो गुप्ता की मौत हुई।

कोलकाता में छात्रों के साथ हुई इस घटना की सभी पार्टी ने निंदा की है। साथ ही इस घटना की सरकार से न्‍यायिक जांच की मांग की गई है। काफी हंगामा होने के बाद राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अस्‍पताल में भर्ती अन्‍य छात्रों से मिलने भी पहुंचीं।

First Published: Thursday, April 4, 2013, 09:46

comments powered by Disqus