Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 13:09
पटना : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (भाकपा) की केंद्रीय परिषद ने एबी वर्धन के स्थान पर एस. सुधाकर रेड्डी को अपना नया महासचिव मनोनीत किया है। पटना में गत 27 मार्च से चल रहे भाकपा के 21वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार को भाकपा की केंद्रीय परिषद ने वर्धन के स्थान पर एस. सुधाकर रेड्डी को अपना नया महासचिव मनोनीत किया।
भाकपा का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका निर्वहन करने की पूरी कोशिश करेंगे। वर्धन को एक बड़ा और कद्दावर नेता बताते हुए रेड्डी ने कहा कि वह उनके साथ-साथ पार्टी के अन्य सहयोगियों के मार्गदर्शन में पार्टी के इस महाधिवेशन में लिए गए निर्णयों को अमल में लाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में हिंदी भाषी इलाकों में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के साथ-साथ जन समस्याओं जैसे जल, जंगल और जमीन तथा कामगारों की समस्याओं के निदान और उनकी सामाजिक सुरक्षा को लेकर आंदोलन छेड़ना शामिल है।
रेड्डी ने कहा कि देश के हिंदी भाषी इलाकों में जातीय और धार्मिक समस्याओं को लेकर लोगों के बीच चेतना की जरूरत है और इसके लिए पार्टी स्तर पर राजनीतिक और वैचारिक तौर पर काम किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 18:39