Last Updated: Monday, February 20, 2012, 16:03
टोरंटो : अपने ‘सुपर 30’ कार्यक्रम के माध्यम से निर्धन मेधावी बच्चों को आईआईटी की प्रतियोगिता में सफलता दिलाने को लेकर ख्यात हुए आनंद कुमार को समाज के प्रति उनके योगदान को ध्यान में रखकर कनाडा में सम्मानित किया गया है।
कनाडा के एक प्रांत में कुमार का स्वागत करते हुए ब्रिटिश कोलंबिया की उच्च शिक्षा मंत्री नाओमी यामामोतो ने कहा, आपका अनोखा अध्यापन कैरियर प्रशंसनीय है। समाज के उन हिस्सों तक आपने शिक्षा की रोशनी फैलायी है जहां अज्ञानता का अंधेरा है और मैं आपके इस तरीके को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया में आपका स्वागत कर खुश हूं। निर्वाचित प्रतिनिधि मार्क डाल्टन ने कुमार को सम्मानित करने के लिए ब्रिटिश कोलंबिया में प्रस्ताव पेश किया और सर्वसम्मति से उसे पारित किया गया।
वांकूवर में एक भव्य कार्यक्रम में डाल्टन ने सरकार की ओर से उन्हें एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में आनंदन ने कहा कि वह इस सम्मान से फूले नहीं समा रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह मेरे पूरे दल और निर्धन बच्चों की कठिन मेहनत है जो इस सम्मान का हकदार है। मैं तो बस वही कर रहा हूं जो मेरे हृदय के करीब है। इससे मुझे खुशी मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 21:33