‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद को बड़ौदा सन लाइफ एचिवमेंट पुरस्कार

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद को बड़ौदा सन लाइफ एचिवमेंट पुरस्कार

मुंबई : प्रसिद्ध आईआईटी प्रवेश कोचिंग कार्यक्रम ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को आज यहां एक कार्यक्रम में ‘बड़ौदा सन लाइफ एचिवमेंट पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

कुमार हर साल गरीब और पिछड़े परिवारों के 30 मेधावी बच्चों को मुफ्त आवासीय कोचिंग प्रदान करते हैं। उनके इस पहल को दुनिया भर में सराहा गया है।

उन्हें पुरस्कार के तौर पर तीन लाख की राशि दी गयी है। कुमार ने घोषणा की कि पुरस्कार की राशि उनके कोचिंग कार्यक्रम के छात्रों के बीच वितरित कर दी जाएगी।

इससे पहले बड़ौदा सन लाइफ एचिवमेंट पुरस्कार वहीदा रहमान, क्रिक्रेटर कपिल देव, प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज और फिल्मकार यश चोपड़ा को मिल चुका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 20:19

comments powered by Disqus