सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा उग्रवादी मारा गया

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा उग्रवादी मारा गया

गोलपाड़ा (असम) : मेघालय सीमा से लगे गोलपाड़ा जिले में मुठभेड़ में उल्फा का एक उग्रवादी शनिवार को मारा गया।

पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि उग्रवादियों के अगिया थाना के तहत हाटीगांव-सुआरमारी गांव में घुसने के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और गुवाहाटी नगर पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को देखकर उग्रवादी ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करते हुए जंगलों में भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की और उसे घटनास्थल पर ही मार गिराया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए उग्रवादी के पास से एक पिस्तौल, हथगोला, कुछ डेटोनेटर और कारतूस बरामद किए गए हैं। उसकी पहचान मोनाज राभा उर्फ सुनामी असोम के तौर पर की गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:13

comments powered by Disqus