सुरक्षित रहे संवैधानिक पदों का सम्मान: शिवराज

सुरक्षित रहे संवैधानिक पदों का सम्मान: शिवराज

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक रूप से अध्यादेश के संबंध में की गई टिप्पणी को प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद का अपमान बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पद का सम्मान हर हाल में सुरक्षित रहना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी एक बयान में सजायाफ्ता सांसदों एवं विधायकों की सदस्यता बचाने के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश के बारे में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यादेश अच्छा या बुरा हो सकता है, पर संवैधानिक पदों का हमेशा सम्मान करना चाहिये। प्रधानमंत्री का सम्मान सुरक्षित रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से अध्यादेश के संबंध में की गई टिप्पणी प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद का अपमान है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 18:23

comments powered by Disqus