सुरक्षित हैं पूर्वोत्तर के छात्र : पुलिस

सुरक्षित हैं पूर्वोत्तर के छात्र : पुलिस

बेंगलुरू: बेंगलुरू पुलिस ने गुरुवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि असम में हुई जातीय हिंसा की प्रतिक्रिया स्वरूप बेंगलुरू में पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्रों व अन्य लोगों को निशाना बनाया जाएगा। इस बीच बुधवार रात पूर्वोत्तर के करीब 5,000 लोग विशेष रेलगाड़ियों से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। बेंगलुरू के पुलिस उप-आयुक्त (खुफिया) विंसेंट एस. डीसूजा ने कहा, "हम पूर्वोत्तर राज्यों के बेंगलुरू व कर्नाटक के अन्य क्षेत्रों में रह रहे छात्रों व अन्य लोगों को आश्वस्त करते हैं कि वे यहां सुरक्षित हैं। उन्हें कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई हमलों की अफवाह सुनकर अपने घर लौटने की आवश्यकता नहीं है।"

गृह मंत्रालय का प्रभार सम्भाले उप मुख्यमंत्री आर.अशोक ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह संचार का हर तरीका अपनाकर पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वस्त करें कि वे यहां सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के हमले के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी।

डीसूजा ने कहा, "हम अफवाहों को दूर करने के लिए एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, टेलीविजन चैनल्स, रेडिया व अन्य प्रकार के मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम खासतौर पर बेंगलुरू, मैसूर, मैंगलोर व अन्य शहरों के पूर्वोत्तर के छात्रों व अन्य लोगों को आश्वस्त करते हैं कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और उन पर किसी प्रकार का हमला होने का डर नहीं है।"

अफवाह थी कि असम में हुई जातीय हिंसा का बदला लेने के लिए 20 अगस्त को ईद-उल-फितर के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों पर हमले किए जाएंगे। इस अफवाह से वहां के लोगों में दहशत फैल गई थी। असम हिंसा में 74 लोग मारे गए थे।

हावड़ा और गुवाहाटी को जाने वाली नियमित रेलगाड़ियां बुधवार से सोमवार तक अवकाश होने के चलते पूरी तरह से आरक्षित थीं इसलिए यहां से जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को असम को जाने वाली पहली उपलब्ध रेलगाड़ी में अनारक्षित टिकट खरीदने पड़े। बिस्वास ने बताया कि कुछ लोगों ने हावड़ा या गुवाहाटी के लिए आरक्षण न मिलने पर चेन्नई के लिए टिकटें खरीदीं ताकि वे वहां से पूर्वोत्तर को जाने वाली रेलगाड़ियां पकड़ सकें।

इस बीच मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कर्नाटक में पूर्वोत्तर के छात्रों व अन्य लोगों की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:18

comments powered by Disqus