सुहागरात में ही बच्चे को जन्म दिया - Zee News हिंदी

सुहागरात में ही बच्चे को जन्म दिया

बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में सुहागरात पर दुल्हन द्वारा बच्चे को जन्म देने की घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि खुर्जा के मोहल्ला बुर्जउस्मान खां निवासी 15 वर्षीय अन्जुम का विवाह गत पांच मई 2012 को सिकन्दराबाद के गुंगे युवक शाहिद के साथ हुआ था। छह मई की रात में शाहिद जब अपनी दुल्हन के पास पहुंचा तब उसे पता चला कि पत्नी दर्द से परेशान है।

 

उन्होंने बताया कि दुल्हन ने एक पुत्र को जन्म दे दिया। इस घटना से परिजन सकते में आ गये। इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गयी और सर्वसम्मति से तलाक का निर्णय किया गया। इसके बाद कल रात शाहिद और अंजुम के बीच तलाक हो गया। शाहिद ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उधर, पुलिस को जांच में दुल्हन ने बताया कि वह नाबालिग तथा अनाथ थी और उसका जीजा तीन साल से उसके साथ कथित रूप से बलात्कार कर रहा है और यह बच्चा भी उसका है। हालांकि नवजात शिशु का जन्म के थोड़ी ही देर बाद मृत्यु हो गई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 21:39

comments powered by Disqus