सूखाग्रस्त महाराष्ट्र के लिए 256 करोड़ मंजूर

सूखाग्रस्त महाराष्ट्र के लिए 256 करोड़ मंजूर

नई दिल्ली : सूखे के विषय पर कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में गठित अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने महाराष्ट्र में बाग-बगीचों को बचाने के लिए 256 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता को बुधवार को मंजूरी दी।

पवार ने बैठक के मंत्रिसमूह की बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में बाग-बगीचों को बचाने के लिए 256 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आज की बैठक में पशु चारे की आपूर्ति बढाने के लिए खली के शुल्क मुक्त आयात की छूट देने का एक प्रस्ताव भी था। इसका निर्णय वित्त मंत्रालय पर छोड़ दिया गया। मंत्रालय मांग और पूर्ति की स्थिति का आकलन करके इस बारे में कोई निर्णय करेगा।

महाराष्ट्र में बाग बगीचों के लिए आज मंजूर राशि से पहले उसे 400 करोड़ रुपए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पिछले महीने शुरू एक विशेष योजना के जरिए मंजूर किए गए थे। इस योजना के तहत कुल लागत का 50 फीसद हिस्सा केंद्र और शेष राशि किसान लगाएगा। मंत्रिसमूह की आज की बैठक में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और खाद्य मंत्री केवी थामस और कुछ अन्य ने हिस्सा लिया। बैठक में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजस्‍थान जैसे सूखाग्रस्त राज्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 15:00

comments powered by Disqus