Last Updated: Friday, February 24, 2012, 11:56
पंचमढी (म.प्र.) : थल सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने आज यहां कहा कि सेना अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए आधुनिकतम सूचना तकनीक अपनाएगी। थल सेना प्रमुख ने यहां सेना शिक्षा कोर के 42वें ध्वज प्रदान दिवस कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सेना को और मजबूती प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाये जा रहे हैं, विशेषकर जवानों को शारीरिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सिंह ने इस अवसर पर शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक का उद्घाटन भी किया और सेना शिक्षा कोर को थल सेना का एक अहम हिस्सा बताया। उन्होने शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। थल सेना प्रमुख शुक्रवार सुबह एक विशेष हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे और दोपहर बाद यहां से रवाना हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 17:26