सूची जारी होते ही पंजाब कांग्रेस में जंग - Zee News हिंदी

सूची जारी होते ही पंजाब कांग्रेस में जंग

जालंधर : पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 114 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद जालंधर में कांग्रेस नेताओं ने बगावत के सुर अपना लिये हैं और पार्टी को दो दिन का समय दिया है कि वह प्रत्याशी बदल दें अथवा नाराज कांग्रेसी पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में मोर्चा खोलेंगे।

 

विधानसभा चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची में जालंधर केंद्रीय से राज कुमार गुप्ता और जालंधर छावनी से जगबीर बराड का नाम शामिल है। राजकुमार गुप्ता पहले भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं लेकिन पिछले चुनावों में पार्टी से टिकट कट जाने के बाद उन्होने भाजपा का दामन थाम लिया था। जालंधर में पिछले साल हुई कांग्रेस की रैली में गुप्ता विधिवत प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस में पुन: शामिल हो गए।

 

गुप्ता को टिकट दिये जाने के बाद जालंधर नगर निगम में विपक्ष के नेता जगदीश राजा की अगुवाई में केंद्रीय इलाके के 13 पूर्व और वर्तमान कांग्रेसी पाषर्दों ने आज यहां प्रेस वार्ता में कहा कि वह पार्टी अलाकमान को दो दिन का वक्त दे रहे हैं अगर उन्होंने प्रत्याशी नहीं बदले तो वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ राजिंदर बेरी को आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करेंगे।

 

गौरतलब है कि जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से पार्षद राजिंदर बेरी टिकट के प्रबल दावेदार थे। दूसरी ओर अकाली दल (बादल) छोड़ कर भगत सिंह के नाम पर कसम खा कर पीपीपी में शामिल होने के बाद अचानक कांग्रेस का हाथ थामने वाले जगबीर बराड़ के खिलाफ भी जालंधर कैंट के कांग्रेसियों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। पिछले चुनाव में बराड़ के हाथों मात खाने वाली कांग्रेस नेता गुरकंवल कौर ने टिकट कट जाने के बाद कहा है कि यह उनके पिता तथा सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही हैं और एक दो दिन में अगले कदम के बारे में खुलासा करेंगी।

 

एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा है कि कैंट की जनता भगत सिंह के नाम पर कसम खाकर उनका अपमान करने वाले ‘भगोड़े बराड़’ को कभी माफ नहीं करेगी। अन्य सीटों पर भी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध के स्वर उभर कर सामने आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 22:50

comments powered by Disqus