Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 12:38
फरीदाबाद : दुनिया को भारतीय कला और संस्कृति की झलक दिखाने वाला सूरज कुंड मेला बुधवार को यहां शुरू होगा जिसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार करेंगी। इस 26वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में इस बार सात सौ से अधिक हस्त शिल्पकार भाग ले रहे हैं जो 600 झोपड़ियों में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव आरएच ख्वाजा ने कहा कि इस साल असम को ‘थीम राज्य’ और थाइलैंड को भागीदार राष्ट्र :पार्टनर नेशन: बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मेले में इस बार 11 देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें सभी दक्षेस देश नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव और अफगानिस्तान शामिल हैं। ख्वाजा ने बताया कि इसके अलावा यूरेशियाई देश उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गीस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीकी देश कांगो के भी हस्त शिल्पकार और अन्य कलाकार शामिल होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 00:05