Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 14:47
सूरत : महीधरपुरा इलाके में मंगलवार को एक 5 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इमारत को गिरने से पहले की खाली करवा लिया गया था।
हीरा बाजार में रिहायशी कम कोमर्शियल एसेदेव कृप्या नाम के इस बिल्डिंग के आस-पास के खुदाई की वजह से ईमारत की नींब हिल गई थी। जिससे दीवारों में दरारें नजर आने लगी थी। बिल्डिंग और आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया था।
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 00:42