Last Updated: Monday, April 15, 2013, 15:22
सूरत : सूरत शहर के पांडेसर इलाके में एक सात वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है।
पांडेसर थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर ए बी मोरी ने बताया कि सोनूकुमार शाह (21) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता सब्जी विक्रेता हैं। आरोपी की भतीजी लड़की की दोस्त है और दोनों का पांडेसर की अर्विभव कॉलोनी में एक दूसरे के घर आना जाना था।
गत शाम जब पीड़िता खेल रही थी तब आरोपी उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी पिछले 15 दिनों से बेराजगार था।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता की मां उसे खोजते हुए वहां पहुंची।
पुलिस ने बताया कि शाह के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और सिविल हॉस्पिटल से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 15:22