Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 19:05
कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सूर्यनेल्लि दुष्कर्म मामले के 34 आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी। इन सभी आरोपियों को निचली अदालत ने दोषी ठहराया था, लेकिन 2005 में उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था। केरल में चर्चा का विषय रहा यह पुराना मामला एकबार फिर तब चर्चा में आया जब सर्वोच्च न्यायालय ने इसी वर्ष 31 जनवरी को उच्च न्यायालय द्वारा मामले के 35 आरोपियों में से एक को छोड़ शेष को बरी किए जाने के फैसले को खारिज करते हुए मामले की दोबारा सुनवाई का आदेश दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने सभी आरोपियों को उच्च न्यायालय से जमानत लेने का आदेश दिया था।
उच्च न्यायालय ने जमानत की अर्जी सौंपने वाले आरोपियों को अपना पासपोर्ट सौंपने और 50,000 रुपये का मुचलका भरने के अलावा पीड़िता पर दबाव नहीं डालने या उसे परेशान नहीं करने के लिए कहा है। घटना के समय पीड़िता की उम्र 16 वर्ष की थी। अब वह राज्य सरकार की मुलाजिम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 19:05