Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 00:50
तिरुवनंतपुरम (कोझिकोड) : सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले के अहम गवाह भाजपा के एक स्थानीय नेता के एस राजन ने यह कहकर खलबली मचा दी है कि जांच अधिकारियों ने उनके बयान को गलत दर्ज किया जिससे राज्यसभा के उप-सभापति पीजे कुरियन को फायदा मिला। राजन के इस बयान से कुरियन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
गौरतलब है कि कुरियन पर सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है।
भाजपा के राज्य सचिव केएस राजन के बयान से कुरियन को इस मामले में आरोपमुक्त होने में बहुत मदद मिली थी। लेकिन कोझिकोड में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राजन ने कहा कि पुलिस की ओर से अदालत में पेश किया गया उनका बयान वह नहीं था जो उन्होंने दर्ज कराया था।
संवाददाता सम्मेलन में राजन के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी मुरलीधरन भी मौजूद थे। राजन ने कहा कि 1996 के इस मामले की जांच टीम की अगुवाई कर चुके पूर्व एडीजीपी सिबी मैथ्यूज के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 20:59