सेक्स अनुपात में सुधार के लिए कदम उठाएगी हरियाणा सरकार

सेक्स अनुपात में सुधार के लिए कदम उठाएगी हरियाणा सरकार

नई दिल्ली : सेक्स अनुपात में सुधार के प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार ने वर्ष 2011. 12 के दौरान राज्य में लिंग परीक्षण करने वाले क्लीनिकों के खिलाफ 14186 बार छापेमारी की।

इन छापों के दौरान लिंग निर्धारित करने वाली 185 मशीनें पकड़ी गयी और सील की गयीं । इस दौरान 336 लाइसेंस रद्द किए गए और निचली अदालतों तथा उच्च न्यायालयों में 108 मामले दायर किए गए।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने सूचित किया कि इन मामलों में 30 लोगों को दोषी ठहराया गया और चार चिकित्सकों के लाइसेंस रद्द किए गए । इसके अतिरिक्त 1283 अल्ट्रा साउंड क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग के साथ पंजीकृत किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 18:32

comments powered by Disqus