Last Updated: Monday, October 22, 2012, 21:31
चंडीगढ़ : हरियाणा में सेक्स अनुपात को बेहतर बनाने के लिए राज्य के दो जिलों में थिमेटिक कन्वर्जेंस परियोजना लागू करने का फैसला किया गया है। पंचायती राज संस्थानों के सहयोग से चलाई जाने वाली इस परियोजना को सबसे पहले प्रयोग के तौर पर हरियाणा के जींद और झज्जर जिलों में लागू किया जाएगा।
हरियाणा के महिला और बाल विकास विभाग की महानिदेशक सुमिता मिश्रा ने बताया, 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग में 1000 बालकों के मुकाबले 914 बालिकाएं हैं। उन्होंने बताया कि सेक्स अनुपात को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने ग्राम पंचायतों के जरिए जिला स्तर पर कार्य योजना शुरू करने का फैसला किया है। नयी दिल्ली में केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने इस योजना का हाल ही में उद्घाटन किया था। हरियाणा के अलावा इस योजना को पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के 12 जिलों में लागू किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 21:31