Last Updated: Friday, December 16, 2011, 02:57
हैदराबाद : पुलिस ने हैदराबाद के मासाबतटैंक इलाके के एक अपार्टमेंट से चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड करने का दावा करते हुए कहा है कि इस सिलसिले में एक महिला गिरफ्तार की गयी है ।
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान उजबेकिस्तान की एक महिला समेत दो महिलाओं को छुडाया गया । दूसरी महिला दिल्ली की है ।
सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के कार्य बल ने छापा मारा । टास्क बल के उपायुक्त सी एच रामचंदर ने बताया कि आशा सिंह को गिरफ्तार किया जो कमीशन के आधार पर मुंबई से वेश्याओं को हैदराबाद लाती थी ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 08:27