सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 3 लडकियां छुड़ाई गई

सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 3 लडकियां छुड़ाई गई

छतरपुर : छतरपुर पुलिस ने नगर की विश्वनाथ कालोनी में एक निवास पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड कर तीन लडकियों को मुक्त कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार देह व्यापार में लिप्त एक लडकी ने ही पुलिस में शिकायत की थी, कि मकान मालकिन संतोष तिवारी कुछ साल पहले उसको घर में खाना बनवाने के नाम पर पन्ना से लाई थी और उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया था।

पुलिस ने कल जब उक्त मकान पर छापा मारा तो संतोष तिवारी के अलावा वहां मौजूद तीन अन्य लडकियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों लडकियों को महिला आश्रम में तथा संतोष तिवारी को जेल भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 12:23

comments powered by Disqus