Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 18:44
राजगढ (मप्र) : जिले की ब्यावरा थाना पुलिस ने कल रात सैक्स रैकेट चलाने वाली चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्यावरा कस्बा के कोली मोहल्ले के एक मकान में पुलिस ने दबिश देकर दो युवकों एवं चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने कई प्रदेशों से लाई गई युवतियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबों और रिहायशी क्षेत्रों में देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है।
सूत्रों ने बताया कि एक युवती इन आरोपियों के चंगुल से भाग कर पुलिस थाने पहुंची थी। इससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने भंवरगंज क्षेत्र में भगवानदास नामक व्यक्ति के मकान में दबिश दी, जहां से आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने धापूबाई, राजकुमार, आशाबाई, राजेश, जसौदाबाई और वहीद खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र के बरफड क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती अपने गांव से अमरावती गई हुई थी, जब वह अपने गांव लौटने के लिए बस पकडने के लिये खडी थी तभी एक वाहन में सवार धापूबाई, राजकुमार और आशाबाई आकर वहां रुके। पूछने वाले पर युवती ने बताया कि वह अपने गांव बरफड जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही है तो उन्होंने कहा कि वह भी वहीं जा रहे हैं।
इसके बाद इन लोगों ने युवती को अपने वाहन में बैठा लिया बाद में आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको ब्यावरा के समीप राजमार्ग पर स्थित राजा ढाबे पर पाया। युवती ने जब उसे वहां लाने का कारण पूछते हुए शोर मचाया तो उसे एक कमरे में कई दिनों तक बंद रखा गया। बाद में धमका कर आरोपियों ने उसे देह व्यापार में लगा दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:44