सेक्स स्केंडल मामले में फिर से जांच के आदेश

सेक्स स्केंडल मामले में फिर से जांच के आदेश

तिरूवनंतपुरम : सीबीआई की विशेष अदालत ने आज यहां 2004 के कवियूर सेक्स स्केंडल मामले की फिर से जांच करने के आदेश दिये जिसमें राजनीतिज्ञों की भी कथित संलिप्तता थी।

यह मामला मंदिर के पुजारी के पांच सदस्यीय परिवार द्वारा आत्महत्या करने का है जिसमें परिवार की किशोर वय वाली सदस्य का कथित यौन उत्पीड़न किया गया।

पन्द्रह वर्षीय पीड़िता के चाचा उन्नीकृष्णन की याचिका को सुनवाई के लिए अनुमति प्रदान करते हुए न्यायाधीश पी एस टी मूसाथ ने सीबीआई को राजनीतिज्ञों की कथित भूमिका की जांच करने का आदेश दिया।

अदालत ने सीबीआई रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि किशोरी की मौत से पहले उसके पिता ने उसका यौन उत्पीड़न किया था।

किशोरी, उसके चालीस वर्षीय पिता नारायणन नंबूदरी, मां, आठ साल की बहन और छह साल के भाई को 28 सितंबर को पथनमथिट्टा जिले में कवीयूर स्थित मकान में मृत पाया गया था। नारायणन एक स्थानीय मंदिर में पुजारी था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 18:47

comments powered by Disqus