Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 14:36
पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर सेल्युलर जेल, चैथम सॉ मिल, वाइपर द्वीप पर फांसी के तख्ते और जापानी बंकरों जैसे ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को जल्द ही धरोहरों का दर्जा दे दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राज्य धरोहर समिति इन स्मारकों के अलावा अन्य स्मारकों और स्थलों को भी संरक्षित करने के बारे में विचार कर रही है।
इस समिति ने इस काम के लिए स्मारकों के सही सीमांकन के साथ-साथ इनके संरक्षण, घटनाओं के दस्तावेजीकरण और इनकी सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 14:36