सोनिया आज रायबरेली कोच फैक्ट्री का करेंगी उद्घाटन

सोनिया आज रायबरेली कोच फैक्ट्री का करेंगी उद्घाटन

सोनिया आज रायबरेली कोच फैक्ट्री का करेंगी उद्घाटन नई दिल्ली : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में आधुनिक रेल कोच कारखाने का उद्घाटन करेंगी। 1,685 करोड़ रुपये की लागत वाले कोच कारखाने का उद्घाटन पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित है क्योंकि कारखाने के लिए ली गयी जमीन के मालिक किसानों को मुआवजे का मुद्दा सुलझ नहीं पाया था।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे को अब सुलझा लिया गया है और रेलवे ने सभी प्रभावित भूमि मालिकों को नौकरी देने का फैसला किया है। सोनिया कोच फैक्टरी का उद्घाटन करने के साथ किसानों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगी।

रेलवे ने कोच निर्माण कारखाने के लिए 541 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी जिसमें से 283 हेक्टेयर निजी भूमि मालिकों की है। रेलवे ने कारखाने के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे के तौर पर करीब 1400 लोगों को नौकरी देने पर सहमति जता दी है। जमीन मालिकों को ‘समूह डी’ श्रेणी में नौकरी दी जाएगी।

रेलवे ने कारखाने के लिए 400 करोड़ रुपये की मांग की तुलना में केवल 150 करोड़ रुपये जारी किये हैं। परियोजना को और तेजी मिली जब तृणमूल कांग्रेस के सरकार से हटने के बाद रेल मंत्रालय कांग्रेस के पास आ गया।

रायबरेली के कोच कारखाने से हर साल करीब 1,000 कोच के निर्माण के साथ डिब्बों की बढ़ती मांगों को पूरा किये जाने की संभावना है। फिलहाल कारखाने में केवल असेंबल करने का काम होता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 00:09

comments powered by Disqus