सोनिया और राहुल से मिले किरण रेड्डी

सोनिया और राहुल से मिले किरण रेड्डी

नई दिल्ली/हैदराबाद: आन्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति एवं काफी समय से लंबित मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र एवं महासचिव राहुल गांधी, कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। रेड्डी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि काफी समय से लंबित पड़े मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में वह कांग्रेस हाईकमान से मंजूरी पाने में असफल रहे। हालांकि उन्हें वर्तमान पद पर बने रहने के लिए आश्वासन मिला है।

उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा, लेकिन सोनिया से मुलाकात के बाद फिलहाल उन्हें राहत मिल गयी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 08:41

comments powered by Disqus