Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 03:59
हजारीबाग : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता को हाल में एक धमकी भरे ई-मेल भेजने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली पुलिस आयुक्त को धमकी भरे एक ई-मेल भेजे जाने के बारे में दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने कोरा क्षेत्र में एक साइबर कैफे पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया, ‘साइबर कैफे का हार्ड डिस्क और नेटवर्किंग सिस्टम जब्त कर लिया गया है। अभी इस संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि रिकार्ड की सत्यता की जांच की जा रही है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 12:32