Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 00:05

गुड़गांव : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को गैरतपुर बास गांव में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से पीड़ित लोगों के लिए आवासीय, शैक्षिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी।
सोनिया ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों की विशेष देखभाल करनी चाहिए और उनके साथ संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ना केवल भारत में बल्कि संभवत: दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला ऐसा केंद्र है।
केंद्र को गैर सरकारी संगठन ‘एक्शन फार ऑटिज्म’ द्वारा गैरतपुर बास गांव में करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। सोनिया ने केंद्र की आधारशिला रखते हुए एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि यह केंद्र उन बच्चों को आवासीय एवं प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करेगा जिन्हें जीवन में मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा,‘ऐसे बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन मासूमियत के चलते उन्हें एक सामान्य जीवन जीने में परेशानी होती है। इसलिए उन्हें हम से और पूरे समाज से देखभाल और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 00:05