सोनिया ने पेट्रोलियम रिफाइनरी परिसर की आधारशिला रखी

सोनिया ने पेट्रोलियम रिफाइनरी परिसर की आधारशिला रखी

सोनिया ने पेट्रोलियम रिफाइनरी परिसर की आधारशिला रखी पचपदरा (राजस्थान) : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को यहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार के साझे में स्थापित की जाने वाली 37,230 करोड़ रुपये की रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परियोजना की आधारशिला रखी।

सोनिया राजस्थान के इस थार मरुस्थल क्षेत्र में आयोजित शिलान्यास समारोह के लिए हेलिकाप्टर से यहां पहुंचीं। उन्होंने बटन दबाकर शिलान्यास की दो पट्टिकाओं का अनावरण किया।

जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर इस समारोह में पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) तथा राजस्थान सरकार संयुक्त रूप से इस 90 लाख टन सालाना क्षमता के पेट्रोरसायन परिसर की स्थापना कर रही हैं।

इस संयुक्त उद्यम की वार्षिक तेल शोधन क्षमता 90 लाख टन होगी। इस संयुक्त उद्यम में एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

इस रिफाइनरी के लिए कच्चा तेल तेल राजस्थान तेल क्षेत्र के अलावा बाहर से भी मंगाया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में विकास को बढ़ावा तथा क्षेत्र में पेट्रोरसायन से जुड़े दूसरे उद्योग धंधों की स्थाना को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। परियोजना से करीब 1.39 लाख लोगों को फायदा होगा। परियोजना की कुल 37,230 करोड़ रुपये की लागत में से 3,872 करोड़ रुपये का योगदान राजस्थान सरकार करेगी। यह तेलशोधन कारखाना 2017 में चालू हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 17:56

comments powered by Disqus