Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 03:34
लखनऊ/बांदा (उप्र.) : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को बताएं कि दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर वह रोई थीं या नहीं।
लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उमा ने कहा, 'यह काफी संवदेनशील मामला है, जिसे वह छुपा रही हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर शर्मा के लिए मैं भी रोई थी लेकिन सोनिया तो आतंकवादियों के मारे जाने पर रोईं।' उमा ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बच्चों को लेकर वह वोट की भीख मांग रही हैं क्योंकि वह समझ चुकी हैं कि उनका आकर्षण खत्म हो चुका है।
इससे पहले बांदा जिले के बबेरू में एक जनसभा के दौरान उमा ने विरोधी दलों पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि बसपा, कांग्रेस और सपा का ताल्लुक एक ही गोत्र से है। उमा ने कहा कि कांग्रेस और सपा के नेता कह रहे हैं कि चुनाव बाद भाजपा, बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगी लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम किसी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे। विरोधी पार्टियां लोगों को बरगला रही हैं।
उमा ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह चुटिया रखती थीं और उनके हाथों में पर्स नहीं होता था लेकिन अब उनकी रूपरेखा ही बदल गई है। पर्स में क्या लेकर चलती हैं अब तो वही बता सकती हैं। मुलायम पर निशाना साधते हुए उमा ने कहा कि उनके यहां पहले भैंसें हुआ करती थीं लेकिन अब उनके नौकर-चाकर भी हवाई जहाज से यात्रा करते हैं।
उमा ने सवालिया लहजे में कहा, 'मैं मायावती और मुलायम से पूछना चाहती हूं कि उनके पास अगाध सम्पत्ति कहां से आई। उन्हें इसका जवाब जनता को देना होगा।'
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 09:04