सोपोर में उग्रवादी हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद

सोपोर में उग्रवादी हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में उग्रवादियों के एक बड़े हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर, अब्दुल गनी मीर ने बताया कि उग्रवादियों ने श्रीनगर से 65 किलोमीटर दूर हैगाम सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर शुक्रवार शाम पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

मीर ने बताया कि चार पुलिसकर्मी - एक हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हमले में शहीद हो गए।

मीर ने बताया कि चार पुलिसकर्मी डाकाजनी की एक शिकायत की जांच के लिए हैगाम जा रहे थे, तभी गांव की एक गली में उग्रवादियों ने घात लगा कर उनपर हमला कर दिया। शहीद पुलिसकर्मियों की शिनाख्त हेड कांस्टेबल अब्दुल रहमान, कांस्टेबल मुदसिर अहमद और एसपीओ गुलशन तथा एसपीओ मुदसिर अहमद के तोर पर की गई है।

मीर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल उग्रवादियों की पकड़-धकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि डाकाजनी की रिपोर्ट के लिए की गई फोन कॉल का भी पता लगाया जा रहा है क्योंकि पुलिस को शक है कि यह पुलिस दल को चक्रव्यूह में फांसने के लिए एक फर्जी काल भी हो सकती है।

किसी उग्रवादी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी कबूल नहीं की है। पिछले हफ्ते लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर कारी नवीद उर्फ फहदुल्ला की गिरफ्तारी के बाद उत्तर कश्मीर में यह पहला बड़ा उग्रवादी हमला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद उग्रवादी उनकी सर्विस राइफल ले कर भाग गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 19:53

comments powered by Disqus