सोपोर में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

सोपोर में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवादियों ने आज एक जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किफायत हुसैन (45) को आतंकवादियों ने सोपोर के शंकुर गुंड इलाके में स्थित उनके घर से बाहर बुलाया और फिर नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हुसैन जनकल्याण के कार्यों की वजह से क्षेत्र में मशहूर थे। आतंकवादियों की हिट लिस्ट में होने के कारण उन्हें दो निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए गए थे। वह क्षेत्र में हिमायत सेंटर भी चलाते थे। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 12:30

comments powered by Disqus