Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:16
बेल्लारी (कर्नाटक): बेल्लारी में अवैध खनन की जांच कर रहे एक शीर्ष वन अधिकारी को धमकाने के मामले में खनन उद्यमी जी जनार्दन रेड्डी के भाई और भाजपा विधायक जी सोमशेखर रेड्डी तथा 13 अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
125 पन्नों के आरोपपत्र में सोमशेखर रेड्डी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
वन संरक्षक यू वी सिंह ने 2009 में जांच के सिलसिले में सांदुर तालुक के रामगढ़ संरक्षित वन क्षेत्र का दौरा किया था और रेड्डी बंधुओं को कथित तौर पर अवैध खनन में शामिल पाया था। इसके बाद उन्होंने नौ वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया था। वन अधिकारी रामलिंगैया ने पुलिस में अवैध खनन का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने कहा कि सोमशेखर रेड्डी और बेल्लारी नगर निगम के पाषर्द के एस दिवाकर ने सिंह के रामगढ़ के दौरे के बाद उन्हें कथित तौर पर धमकाया था। पुलिस उपाधीक्षक डी नागराज ने 2011 में शिकायत की जांच की।
सोमशेखर रेड्डी जमानत के लिए रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तारी के बाद से हैदराबाद में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:16