सोमैया ने दर्डा का इस्तीफा मांगा

सोमैया ने दर्डा का इस्तीफा मांगा

मुंबई: भाजपा सचिव किरीट सोमैया ने आज महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा के इस्तीफे की मांग की और कहा कि कोयला खदान आवंटन घोटाले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है । जांच एजेंसी ने दर्डा के परिवार से जुड़ी एक कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है ।

सोमैया ने संवाददाताओं को कहा, ‘दर्डा को इस्तीफा देना चाहिए । कोयला खदान आवंटन मुद्दे की निष्पक्ष सीबीआई जांच सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है ।’’ सीबीआई ने दर्ज की गई प्राथमिकी में विनी आयरन और स्टील, नव भारत स्टील, जेएलडी यवतामल का जिक्र किया है जो कांग्रेस सांसद विजय दर्डा और उनके बड़े भाई राजेंद्र दर्डा से जुड़ी कंपनियां बताई जाती है ।

विजय दर्डा से कथित तौर पर जुड़ी कंपनियों पर सीबीआई छापे का हवाला देते हुए सोमैया ने कहा, ‘विजय दर्डा का कहना है कि 2009 में उन्होंने कंपनी के साथ अपने संपर्क खत्म कर लिए क्योंकि उसने यवतमाल में बिजली संयंत्र स्थापित करने की अपनी योजना छोड़ दी । अगर ऐसा था तो उन्होंने सरकार द्वारा आवंटित कोयला खदान वापस क्यों नहीं की ।’ इस बीच, राजेंद्र दर्डा ने संवाददाताओं को कहा कि उनके इस्तीफा देने का कोई सवाल पैदा नहीं होता क्योंकि उन्होंने किसी नियम की अवहेलना नहीं की है । मंत्री ने कहा, ‘मुझे क्यों इस्तीफा देना चाहिए ? सोमैया मेरे बॉस नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:35

comments powered by Disqus