सोलर पैनल घोटाला : चांडी ने सोनिया से की मुलाकात

सोलर पैनल घोटाला : चांडी ने सोनिया से की मुलाकात

सोलर पैनल घोटाला : चांडी ने सोनिया से की मुलाकात नई दिल्ली : सोलर पैनल घोटाले को लेकर केरल में छाए राजनीतिक संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने प्रदेश के राजनीतिक हालात से अवगत कराने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस घोटाले ने केरल में पार्टी और सरकार को हिला कर रख दिया है। चांडी की सोनिया से मुलाकात माकपा नीत एलडीएफ द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने का अभियान छेड़े जाने के बीच आई है। चांडी का अपना कार्यालय भी विवादों में घिर गया है।

मुलाकात के बाद चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सोनिया गांधी के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई है। केरल के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में मैंने सोनिया गांधी को सब कुछ बता दिया है।’ चांडी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राज्य में एक एकीकृत कांग्रेस और पार्टी नीत यूडीएफ चाहती है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन और राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा नहीं हुई।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रमेश चेन्नीथाला द्वारा चांडी का समर्थन किए जाने के बावजूद पार्टी के एक धड़े को चांडी के पद पर बने रहने को लेकर ऐतराज है क्योंकि उनका मानना है कि इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:48

comments powered by Disqus