Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 18:15
अहमदाबाद : अहमदाबाद की जेल में बंद सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के नौ आरोपियों को मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष 23 नवंबर को पेश करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज देश की वित्तीय राजधानी भेज दिया गया।
बाद में उन सबको महाराष्ट्र की एक जेल में भेजा जाएगा। ऐसा मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के फैसले के अनुसार किया जाएगा। उसी के समक्ष इन आरोपियों को पेश किया जाएगा। निलंबित आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा, राजकुमार पांडियन और दिनेश एम एन समेत नौ आरोपियों को आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई ले जाया गया। उच्चतम न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई महाराष्ट्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।
सूत्रों ने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों अभय चूड़ासामा और एम के अमीन ने स्वास्थ्य आधार पर अपनी पेशी से छूट मांगी है। इसलिए उनके अन्य सह आरोपियों के साथ अदालत में पेश किए जाने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि निलंबित आईपीएस अधिकारी चूड़ासामा नाडियाड जेल में बंद हैं जबकि अमीन विगत दो वषरें से वड़ोदरा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 18:15