सोहराबुद्दीन केस मुंबई भेजने की प्रक्रिया शुरू

सोहराबुद्दीन केस मुंबई भेजने की प्रक्रिया शुरू

मुंबई : गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े कागजात बंबई उच्च न्यायालय को भेज दिये, जिसके साथ मामले को मुंबई में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

विशेष सीबीआई अभियोजक ऐजाज खान ने कहा कि मामले के कागजात भेज दिए गए हैं और बुधवार तक मुंबई पहुंच जाएंगे। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के अनुरोध पर मामले को 27 सितंबर को गुजरात से महाराष्ट्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।

सीबीआई ने कहा था कि गवाहों को डराया धमकाया जा रहा है और गुजरात में मुकदमा निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से नहीं चलाया जा सकता। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह मामले की साजिश के सूत्रधार हैं।
सीबीआई ने सोहराबुद्दीन के साथी तुलसी प्रजापति की फर्जी मुठभेड़ में मौत के मामले को भी स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं और इनमें मुकदमे साथ में चलने चाहिए। गुजरात उच्च न्यायालय ने जहां पहले ही सोहराबुद्दीन मामले के रिकार्ड भेज दिए हैं, वहीं प्रजापति मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र गुजरात में विशेष अदलत के समक्ष संज्ञान लेने के लिहाज से लंबित है।

खान ने कहा कि सीबीआई जल्दी ही प्रजापति मामले को भी सोहराबुद्दीन मामले के साथ चलाने के लिए उसे भी स्थानांतरित करने की मांग करेगी क्योंकि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 23:41

comments powered by Disqus