Last Updated: Friday, August 26, 2011, 10:06
बलरामपुर.एक छात्र पर उसके गुरू का अनुशासन जीवन पर आफत बन गया. शिक्षक ने बिना अनुमित के कक्षा से बाहर जाने पर एक 17 वर्षीय छात्र को इस कदर पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
घटना उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त एक इंटर कॉलेज की है. उस्मानी इंटर कॉलेज के शिक्षक मोहम्मद शाहनवाज ने कक्षा 12 के छात्र शकील अहमद की गुरुवार को डस्टर और फिर डंडे से बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया. इस शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
उतरौला इलाके में यह कॉलेज है जहां छात्र शकील रोजाना की तरह गुरुवार को कक्षा करने गया था. किसी कारण वह जल्दी में बिना पूछे कक्षा से बाहर चला गया. इससे गुस्साए शिक्षक ने उसकी खूब पिटाई की. आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है.
उतरौला थाना के प्रभारी जे. पी. तिवारी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि छात्र के परिजनों की शिकायत पर देर रात आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत खतरे से बाहर है. उसके सिर पर कई चोट है.
First Published: Friday, August 26, 2011, 15:38