Last Updated: Monday, July 30, 2012, 15:07
चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के बाबा बकाला इलाके में सोमवार सुबह एक स्कूल बस और स्थानीय रेलगाड़ी के बीच टक्कर से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और लगभग 20 बच्चे घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। यह दुर्घटना कोट मेहताब गांव के नजदीक स्थित मानवरहित रेलवे क्रासिंग के पास हुई। घायल बच्चों को फौरन शहर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि एक डिब्बे वाली स्थानीय रेलगाड़ी और स्कूल बस दोनों ही की गति तेज थी।
पीड़ितों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। ये सभी अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर बाबा बकाला शहर के संत माज्जा सिंह स्कूल के विद्यार्थी हैं। ये सभी बच्चे आसपास के गांवों से स्कूल बस पर सवार हुए थे। उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 15:07