Last Updated: Monday, January 9, 2012, 10:37
बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक निजी स्कूल में आग लग जाने के बाद करीब 200 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार सिलिकान सिटी पब्लिक स्कूल में पहली मंजिल के एक कमरे में आग का पता लगा जहां कबाड़ सामान रखा गया था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईरप्पा ने पीटीआई को बताया कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल इमारत से बाहर निकाला और हमें इसकी सूचना दी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 16:25