Last Updated: Friday, December 2, 2011, 03:04
चेन्नई : द्रमुक नेता एमके स्टालिन, उनके पुत्र उदयनिधि और चार अन्य के खिलाफ एक व्यक्ति को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में गिरफ्तारी होने का खतरा मंडरा रहा है।
एनएस कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्टालिन के एक सहयोगी ने चितरंजन दास रोड पर स्थित अपनी संपत्ति को बेचने के लिए धमकी दी थी और कहा था कि वह इसे कम दाम पर 5. 54 करोड़ रूपये में बेच दें हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसका बाजार मूल्य क्या था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 13:55