Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:45
चेन्नई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम.के. करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन के घर पर गुरुवार सुबह छापा मारने से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि वह सीबीआई की कारवाई की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके बारे में खबर थी कि इसे रद्द कर दिया गया है। हालांकि, जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इसे रद्द नहीं किया गया है।
सीबीआई हालांकि इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हम्मर कार के आयात के संदर्भ में यह कारवाई की गई है। यह कारवाई श्रीलंकाई मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये से असंतुष्ट होने पर डीएमके द्वारा कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्रीय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से अलग होने की घोषणा के दो दिन बाद की गई है।
माना जा रहा है कि सीबीआई ने यह मामला दिल्ली में दर्ज किया और कारों के आयात और सीमा शुल्क की अदायगी के सम्बंध में छापा मारा गया है। इस सम्बंध में स्टालिन के दोस्त राजा शंकर के घर भी छापा मारा गया है। इस कारवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई के अंतर्गत की जा रही है और वह हर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।
स्टालिन, करुणानिधि के परिवार के तीसरे सदस्य हैं जिससे सीबीआई पूछताछ कर रही है। इससे पहले 2011 में उनकी मां दयालु अम्मल और बहन कनीमोझी से पूछताछ की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:45