Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 19:08
रेवाड़ी (हरियाणा) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने देश की जनता से भारत के लौह-पुरुष पटेल की स्मृति में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने में सहयोग देने की अपील की।
मोदी ने कहा, ‘सरदार वल्लभभाई पटेल किसान थे और उनका जन्म गुजरात में हुआ था। उन्होंने देश को संगठित करने में अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन लौह-पुरुष के नाम से जाने गये पटेल को पिछले कुछ सालों में भुला दिया गया है।’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी इच्छा है कि ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ अमेरिका की ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दो गुनी बड़ी होनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रतिमा के निर्माण में देशवासियों से मदद चाहता हूं। मैं तोप और तलवार नहीं चाहता। मैं खेती में इस्तेमाल होने वाले लोहे के छोटे टुकड़े चाहता हूं।’ मोदी ने कहा, ‘परियोजना के पूरा होने में चार से पांच साल लगेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 19:07