Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 17:46

गुवाहाटी : असम के बीटीएडी और धुबरी जिलों में स्थिति सुधरने के साथ ही लोगों ने शरणार्थी शिविरों से लौटना शुरू कर दिया है जहां पिछले महीने हुए बोडो और अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच संघर्ष में 56 लोग मारे गये थे।
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज यहां कहा कि स्थिति तेजी से सुधर रही है और लोगों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने 15 अगस्त की तिथि निर्धारित की है जब लोगों को राहत शिविरों से उनके घर भेज दिया जाएगा। कोकराझार, चिरांग, बोंगईगांव और धुबरी जिलों में कुल 278 राहत शिविरों में चार लाख छह हजार लोगों ने शरण ली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विश्वास बहाली के लिये पुलिस पिकेट बनाये हैं । अब तक 10 पिकेट बनाये गये हैं। इस संघर्ष में 56 लोगों की मौत हो गई है जिसमें छह लोग पुलिस गोलीबारी में मारे गये जबकि 61 लोग घायल हुये हैं और 11 लोग लापता हैं। खबरों के मुताबिक 244 गांवों में 45 हजार परिवार प्रभावित हुये हैं और पांच हजार घर जल गए हैं। हालांकि नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सरकार ने केंद्रीय बलों की 65 कंपनियां तैनात की हैं। उन्होंैने बताया कि दिन के समय कर्फ्यू में ढील दी गई है जबकि रात के समय कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलो में कर्फ्यू जारी है। चिकित्सा दल राहत शिविरों में जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:46