स्पेन की महिला से रेप मामले में एक हिरासत में

स्पेन की महिला से रेप मामले में एक हिरासत में

मुंबई : स्पेन की एक महिला से लूटपाट और बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा करने का दावा किया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने एक पेशेवर अपराधी को नगर के मुख्य इलाके से गिरफ्तार किया है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और मामले में वह मुख्य संदिग्ध है।

अधिकारी ने कहा, संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर है और पूरी संभावना है कि उसी ने अपराध किया है। बहरहाल हम अब भी उससे पूछताछ कर रहे हैं और साक्ष्य जुटाने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। एकमात्र आरोपी की व्यापक पैमाने पर खोजबीन के बाद पुलिस ने कल से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूरे दिन उनसे पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने ‘‘महत्वपूर्ण’’ सुराग मिलने का दावा किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध का स्केच भी बनाया गया और जांचकर्ताओं एवं मुखबिरों के बीच उसे बांटा गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल ने कल कहा कि जांच के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
बांद्रा के पेरी क्रास रोड पर ‘पेरिडॉट’ भवन की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहने वाली 27 वर्षीय संगीतकार का कल अहले सुबह चाकू की नोक पर कथित रूप से बलात्कार किया गया और उसके साथ लूटपाट की गई। अपराधी खिड़की से फ्लैट में घुसा और यूरो, भारतीय रुपये और एक कैमरा लूट लिया । पीड़िता जब उठी तो आरोपी ने चाकू का डर दिखाकर उसे चुप करा दिया।

पुलिस ने कहा कि पीड़िता डर गई लेकिन बाहर भागने में कामयाब रही और बगल की फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां कोई नहीं था। अपराधी उसे घसीटकर फ्लैट में लाया और चाकू का भय दिखाकर कथित रूप से उससे बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 21:42

comments powered by Disqus