Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 23:29
मुंबई : किराए के एक मकान में रह रही जिस स्पेनिश महिला को इस सप्ताह के शुरू में बलात्कार कर लूटा गया था, उसने आज आर्थर रोड में शिनाख्त परेड के दौरान कथित बलात्कारी को पहचान लिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला एक संगीतज्ञ है और उसने 30 वर्षीय मोहम्मद बादशा मोहम्मद इस्माइल अंसारी की शिनाख्त अपने साथ बलात्कार और लूटपाट करने वाले के तौर पर की।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोमवार को तड़के बांद्रा उपनगर स्थित महिला के फ्लैट में घुस कर कथित वारदात को अंजाम दिया था।
अंसारी एक आदतन अपराधी है और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर कल एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिर उसे दक्षिण मुंबई में उच्च सुरक्षा वाली जेल भेज दिया गया।
महिला से लूटा गया सामान अभी बरामद नहीं हो पाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 23:29