स्पेनिश महिला रेप केस: चोरी किया हुआ समान मिला

स्पेनिश महिला रेप केस: चोरी किया हुआ समान मिला

मुंबई : स्पेन की महिला संगीतकार के साथ बलात्कार के मामले की जांच कर रही शहर की पुलिस ने आज आरोपी के घर से चोरी किया हुआ धन और अन्य मूल्यवान वस्तुयें बरामद कीं जबकि पीड़ित स्वदेश रवाना हो गई।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा, ‘‘सोनी, 70 यूरो, 50 पाउंड, 17 सेंट, एक टाइटन रागा घड़ी और हीरे की दो अमेरिकी बालियों को आरोपी के दक्षिण मुंबई स्थित रे रोड स्थित आवास से बरामद किया। पाटिल ने कहा कि आरोपी मोहम्मद बादशाह उर्फ अनवर मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और वह अब पुलिस हिरासत में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 08:34

comments powered by Disqus