Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 19:02

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज केन्द्र से कहा कि दो भारतीय मछुआरों की जान लेने का आरोप झेल रहे दो इतालवी मरीन के खिलाफ सुनवाई के लिए कोल्लम जिले में विशेष न्यायालय गठित की जानी चाहिए।
चांडी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में मांग की है कि कोल्लम की सत्र अदालत को विशेष न्यायालय में तब्दील कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार के सुझाव के अनुसार सुनवाई के लिए उसी अदालत को विशेष न्यायालय माना जा सकता है।’ इतालवी मरीन मैसीमिलाना लातोरे एवं सल्वातोरे गिरोने ने ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज पर तैनात रहने के दौरान पिछले साल 15 फरवरी को केरल के तट के समीप दो मछुआरों की कथित रूप से गोली मारकर जान ले ली थी।
मुख्यमंत्री ने अपनी मांग के समर्थन में कहा कि सभी रिकार्ड एवं साक्ष्य अब कोल्लम की अदालत में हैं। उन्होंने कहा कि यदि विशेष न्यायालय नयी दिल्ली या अन्य किसी स्थान पर गठित की गयी तो गवाहों को मामले में केरल से बार बार बाहर जाने में मुश्किल होगी। चांडी ने प्रधानमंत्री, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की दोनों मैरीन को भरत लाने के लिए सैद्धांतिक एवं दृढ रूख बरकरार रखने के लिए सराहना की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 19:02