स्मारक का काम न रोका जाए : दल खालसा

स्मारक का काम न रोका जाए : दल खालसा

अमृतसर : चरमपंथी सिख संगठन दल खालसा ने शनिवार को केंद्र सरकार के इस निर्देश में छूट की मांग की कि कानूनी प्रतिबंध लगाकर धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग रोका जाए। दल खालसा ने कहा कि स्वर्ण मंदिर परिसर में चल रहे स्मारक निर्माण के कार्य को किसी हाल में रोका न जाए। दल खालसा के प्रमुख एच.एस. धामी एवं प्रवक्ता कंवर पाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को `आग में घी डालने से परहेज` करना चाहिए।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पिछले 28 वर्षो से चरमपंथी सिखों द्वारा लगातार दिए जा रहे दबाव के मद्देनजर स्मारक निर्माण की अनुमति दी है। यह स्मारक स्वर्ण मंदिर परिसर में जून 1984 में सेना द्वारा चलाए गए आपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए लोगों के सम्मान में बनाया जा रहा है। इस स्मारक की बहुत से लोगों ने आलोचना की है। दल खालसा के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को सिख धर्म के आंतरिक मामलों में दखल देने से बचना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पंजाब 1981 से लेकर 1992 के बीच उग्रवादियों के खून-खराबे के दौर से गुजरा था। उस दौरान राज्य में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 18:29

comments powered by Disqus